अवसादी एवं आग्नेय चट्टानों में ताप (Heat) एवं दाब (Pressure) के कारण परिवर्तन हो जाने से रूपांतरित चट्टानों का निर्माण होता है | रूपांतरण की क्रिया के दौरान मौलिक चट्टान के संघटन तथा स्वरूप में परिवर्तन हो जाता है एवं उसकी पहचान भी कठिन हो जाती है | किन्तु चट्टान में किसी प्रकार का विघटन या वियोजन नहीं होता है | कभी-कभी आग्नेय (Igneaus )एवं अवसादी चट्टानों के अतिरिक्त रूपांतरित चट्टानों का भी रूपांतरण हो जाता है जिसे अति रूपांतरण (Intense Metamorphism) कहते है | रूपांतरण के प्रमुख कारक है – ताप (Heat), दबाव (Compression )तथा घोलिकरण (Solution) |
(1)अपदलनी चट्टानें (Cataclastic rocks)
(2)पुनक्रिस्टलीकृत चट्टानें (Recrystallised rocks)
(1)अपदलनी चट्टानें (Cataclastic rocks)-
इन चट्टानों का निर्माण पूर्व स्थित खनिजों का पयार्प्त रासायनिक परिवर्तन के बिना यांत्रिक विघटन (mechanical disruption) से हुआ है | इस क्रिया को गतिक कायांतरण (dynamic metamorphism) कहते है |
(2)पुनक्रिस्टलीकृत चट्टानें (Recrystallised rocks)-
ये चट्टानें मूल खनिजों के नए सिरे से पुनः क्रिस्टलीकृत होने से बनती है | इसमें विभिन्न रासायनिक संघटनों और क्रिस्टल जालकों वाले खनिजों का निर्माण होता है |
(A)संस्पर्श कायांतरित चट्टानें (Contact metamorphic rocks)
(B)प्रादेशिक कायांतरित चट्टानें (Regional metamorphic rocks)
(A)संस्पर्श कायांतरित चट्टानें (Contact metamorphic rocks)-
इन चट्टानों का निर्माण अन्तवेर्धी मैग्मा (Intruding magma) के संपर्क में आने पर उसके अत्यधिक ताप के प्रभाव से चट्टानों का पुनक्रिस्टलीकरण हो जाता है परिणाम स्वरूप संस्पर्श कायांतरित चट्टानों का निर्माण होता है |
प्रादेशिक कायांतरित चट्टानें (Regional metamorphic rocks)
जब चट्टानों में वलय एवं भंशन नही होता है परन्तु मैग्मा से निकले नये खनिज कायांतरित चट्टानों में मिल जाते है | उसके बाद उच्च ताप या उच्च दाब या फिर दोनों की सम्मिलित दशाओं में अपरूपण विकृति की प्रक्रियाओ के दौरान पुनक्रिस्टलीकरण होने से प्रादेशिक कायांतरित चट्टानों का निर्माण होता है |
) कहते है | सुविकसित शल्कन को
) है | इसमें खनिजों के कण एक लम्बी, पतली पेंसिल जैसी वस्तु के रूप में एकत्र हो जाते हैं , जो एक-दुसरे के सामानांतर होते है इसे
कायांतरित चट्टानों के कुछ उदाहरण
आग्नेय चट्टान è
ग्रेनाइट
बेसाल्ट
ग्रेबो
अवसादी चट्टान è
बालू पत्थर
चुना पत्थर
शेल
कोयला
कायांतरित चट्टानè
स्लेट
शिष्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें