अपक्षय (weathering) एवं अपरदन (Erosion) के विभिन्न साधनों (बहता जल, पवन, हिम) के द्वारा मूल चट्टानों के टूटने-फूटने एवं अवसादो का परिवहन होकर किसी जलीय भाग में जमा होने से अवसादी चट्टान का निर्माण होता है | इनकी रचना समुद्र या झील में परत दर परत होती रहती है परिणाम स्वरूप इन चट्टानों में कई परते मिलती है जिसके कारण इन्हें परतदार चट्टान भी कहा जाता है | इनके निर्माण में चट्टान चूर्ण के साथ-साथ जीवावशेषों तथा वनस्पतियों का भी योगदान होता है।
नोट-शिलीभवन (Lithification) – जब काल दर काल महासागारीय अधस्तलो (Ocean floor) पर अवसाद का जमाव होता रहता है तो जैसे ही नई परते बनती है , तो पुरानी परतें क्रमशः नीचे दब जाती है | ऊपर से पड़ने वाले बढ़ते दाब के कारण अवसाद से जल निकल जाता है | वे अधिक सघन (Denser) और मजबूती से संबद्ध (Strongly coherent) हो जाते है और अंततः कठोर चट्टान परतो का निर्माण होता है | इस प्रक्रिया को ही शिलीभवन (Lithification) कहते है |
) के बाद रासायनिक परिवर्तन भी होते है | भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तनों की सभी प्रक्रियाएँ,जो अवसादों को उनके ठोस चट्टान में परिवर्तित होने के दौरान प्रभावित करती है , ) कहलाती है |
(1)खंडज (Clastic)
(1)खंडज (Clastic)- अंग्रेजी में प्रयुक्त शब्द Clastic ग्रीक भाषा के Klastos से बना है, जिसका अर्थ खंडित (Broken) होता है | अतः इसके अंतर्ग्रत वैसे अवसादी चट्टान को रखा जाता है जिनका निर्माण मूल चट्टान-स्त्रोत (parent rock source) से विखंडित हुआ कणों से हुआ है खंडज चट्टानों का नामकरण काफी हद तक उसमे उपस्थित खनिज कणों के आकर पर निर्भर करता है जैसे-
पवन द्वारा – लोएस
हिमानी द्वारा – बोल्डर क्ले
जल द्वारा - बालू पत्थर, शेल, क्ले, कांग्लोमेरट
नोट – खनिज कणों के आकर के अनुसार कोटि-निर्धारण (Grading) करने के लिए भूवैज्ञानिकों (Geologists) ने एक तरीका निकला है, जिसे वेंटवर्थ मापक (wentworth scale) कहते है |
(2)अखंडज (Non-Clastic)- ये चट्टान 2 प्रकार के आधारभूत अवसादों से बनती हैं –
(a)रासायनिक रचना (chemically formed)-
जब चट्टानों का निर्माण वर्षा जल के साथ घुलकर आये खनिजों के संयोंग से होता है जैसे rock salt इसका सबसे अच्छा उदाहरण है | ये खाड़े झीलो (salt lakes) और लैंगून (Langoons) में वाष्पीकरण (Evaporation) के द्वारा जमा होते रहते है | जिप्सम (Gypsum) का निर्माण भी कुछ इसी तरह से हुआ है |
(b) Organically formed-
ये अवसादी चट्टान जीवों एवं पादपों के जीवाश्म (remains of animals and plants) होते है | जैसे -
जीव जंतुओं द्वारा
पेड़ पौधों द्वारा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें