बुधवार, 29 जुलाई 2020

ब्रह्मांड, मंदाकनी एवं तारामंडल (Universe, Galaxy, and Constellation)


गैलेक्सीयों के अनगिनत समूह के सम्मिलित रूप को ब्रह्मांड कहते है | ब्रह्मांड में अनुमानतः 1000 अरब गैलेक्सी है | प्रत्येक गैलेक्सी में करीबन 100 अरब तारे होने का अनुमान किया गया है | 

ब्रह्मांड से सम्बंधित प्रमुख अवधारानाएँ (Major concepts related to the Universe)

खगोलशास्त्री
वर्ष
अवधारण
टॉलमी (Claudius Ptolemy), यूनान- मिस्र
140 ई.
भू-केंद्रीत अवधारण (Geocentric concept)- पृथ्वी ब्रहमांड के केंद्र में है तथा सूर्य व अन्य ग्रह इसकी परिक्रमा करते है | ब्रह्मांड के सन्दर्भ में यह अवधारण लम्बे समय (16 वीं शताब्दी) तक बनी रही |
कॉपरनिकस (Nicolus Copernicus), पोलैंड 
1543 ई.
सूर्य केन्द्रीत (Heliocentric concept)- इस अवधारणा के अनुसार सूर्य ब्रह्मांड के केंद्र में है न की पृथ्वी | 
कैपलर, जर्मनी
1609 ई.
ग्रहों की गति सम्बंधित नियमों का प्रतिपादन किया |
वराहमिहिर (Varahmihir), भारत 
छठी शताब्दी
इन्होने कॉपरनिकस से करीबन 1000 वर्ष पहले ही बता दिया था कि चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है और पृथ्वी सूर्य की |

मंदाकनी (Galaxy)-

      तारों के विशाल समूह को मंदाकनी कहा जाता है |  इसके अतरिक्त इसमें धुल एवं गैस भी पाए जाते है | हमारा पृथ्वी जिस मंदाकनी में स्थित है उसे आकाश गंगा या दुग्ध मेखला (Milky Way) कहा जाता है | आकाशगंगा को प्रायद्वीपय ब्रह्मांड भी कहा जाता है | वृहत मैग्लेनिक मेघ, लघु मैग्लेनिक मेघ, अर्सा माइनर सिस्टम, स्कल्पचर सिस्टम और ड्रेको सिस्टम अन्य आकाशगंगायें है |
      

आकाशगंगा में एक केन्द्रीय बल्ज (Bulge) एवं 3 घूर्णनशील भुजाएँ होती है | ये तीनों घूर्णनशील भुजाएँ अनेक तारों से निर्मित होती है | यहाँ तारों का सकेन्द्रण सर्वाधिक होता है |    
गैलेक्सी के आकार (Shape of Galaxy) - 
(1). अंडाकार (Elliptical) - ऐसे आकाशगंगा में अधिकांशतः पुराने तारे होते है इनमे नवीन तारों का निर्माण नहीं होता है | 
(2). सर्पिलाकार (Spiral) – इसप्रकार के आकाशगंगाओं में केंद्र में तारों का अधिक जमाव पाया जाता है | ये तश्तरी के आकर की आकाशगंगायें होती है | Milky way एवं Andromeda सर्पिलाकार आकाशगंगा (Spiral Galaxy) का ही उदाहरण है | 
Andromeda हमारी आकाशगंगा के सबसे निकट की आकाशगंगा है | 
(3). अनियमित आकार (Irregular) – ये मुख्यतः नवीन तारों द्वारा निर्मित होती है | 

वर्ष 2005 में स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने आकाश गंगा के आकार में बताया की यह Barred Spiral है | 
Orion Nebula हमारी आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों का समूह है | 

सूर्य अपने आकाशगंगा की परिक्रमा करीबन 200 मिलियन (20 करोड़) वर्षों में करता है |

प्लेनेमस सौरमंडल से बाहर एक जैसे दिखने वाले जुडवा पिंडों का समूह है |

Super cluster – 
      आकाशगंगाओं के समूह को सुपर क्लस्टर कहा जाता है | ये आकाशगंगाएँ परस्पर गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधी रहती है | हमारी Milky way नामक आकाशगंगा लानियाकी (Laniakea) सुपर क्लस्टर का भाग है |
       The Astrophysical Journal, अमेरिकी के अनुसार भारतीय खगोलविदों ने मत्स्य नक्षत्र (Pisces constellation) की दिशा में वृहत आकाशगंगाओं का समूह खोज निकला है इस Super cluster को सरस्वती (Saraswati) नाम दिया है |

तारामंडल या नक्षत्र (constellation) - 
      यह आकाश में दिखने वाले कुछ लगभग बराबर चमकीले तारों का ऐसा समूह, जो हमें एक निश्चित आकृति में दिखाई देता है | international Astronomical Union के अनुसार, आकाश में कुल 88 तारामंडल है | सप्तऋषि तारामंडल से ध्रुव तारे का संकेत प्राप्त होता है | जबकि ओरियन नेबुला हमारी आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों का समूह है | जबकि Hydra सबसे बड़ा है | 


      सूर्य प्रतिवर्ष 12 तारामंडलों से होकर गुजरता है | तथा प्रत्येक माह एक राशि से दूसरी राशी में संक्रमण (Transit) करता है | इस प्रक्रिया को संक्रांति (Solstice) कहते है | सूर्य जब धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करता है तो उसे मकर संक्रांति कहते है |     

      ये 12 नक्षत्र जिनको उत्तरी गोलार्द्ध की आकाश में देखा जाता है -
मेष (Aries)
वृष (Taurus)
मिथुन (Gemini)
कर्क (Cancer)
सिंह (Leo)
कन्या (Virgo)
तुला (Libra)
वृश्चिक (Scorpio)
धनु (Sagittarius)
मकर (Capricorn)
कुम्भ (Aquarius)
मीन (Pisces)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें